निगम ने करवाया एंटी लारवा स्प्रे, निगम द्वारा नालो/नालियों का सफाई कार्य निरंतर जारी

  निगम ने करवाया एंटी लारवा स्प्रे

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम  द्वारा शहर में मच्छरो के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये एंटी लारवा स्प्रे का छिड़काव नालियों के ऊपर किया जा रहा है उक्त अभियान अंतर्गत झोन क्रमांक 4 एवं 5 की संयुक्त टीम द्वारा स्प्रे कार्य पाकीजा शोरूम से प्रारंभ कर संपूर्ण फ्रीगंज क्षेत्र एवं माधव नगर हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में किया गया। स्प्रे कार्य सभी वार्डो में सतत् रूप से निरंतर जारी रहेगा।
  स्प्रे कार्य के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक श्री महेश झाझोट, श्री सोहनलाल बघेल, मेट श्री सिराज, श्री मोतीलाल, श्री विनय, श्री सुमित उपस्थित रहे।

निगम द्वारा नालो/नालियों का सफाई कार्य निरंतर जारी
उज्जैन: नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख बड़े नालों एवं नालियों का सफाई कार्य निरंतर करवाया जा रहा है जिससे कि नाले एवं नालियों में कचरा ना अटके एवं प्रवाह बना रहे।
मंगलवार को माधव नगर हाॅस्पिटल के चेंबरो की सफाई का कार्य करवाया गया साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो के नाले/नालियों के साफाई का कार्य भी निरंतर जारी है।

घर-घर पहुंच कर नागरिको को किया जा रहा है जागरूक
उज्जैन: नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर नागरिको को कोरोना वायरस से बचाव एवं वैक्सिनेशन हेतु जन जागरूक किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार वार्ड क्रमांक 18, 29, 37, 45, 47 में जागरूकता अभियान चलाया गया, आईइसी टीम के सदस्यों द्वारा रहवासियों को वायरस के प्रकोप से बचने हेतु मास्क एवं सेनेटाईजर के उपयोग के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही कोविड वैक्सिनेशन हेतु 18 वर्ष के अधिक उम्र के लोगो को वैक्सिनेशन करवाने के लिये रजिस्टेªशन की जानकारी भी प्रदान की गई।
टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के प्रति भी लोगो को जागरूक किया जाकर, घर से निकलने वाले कचरे को गीला एवं सुखा कचरा पृथक-पृथक बिन मे एकत्रित करने के साथ ही घर के आस पास साफ सफाई बनाए रखने एवं कचरा कलेक्षन वाहन में ही डालने की सझाईश भी दी जा रही है।

निरंतर जारी है सेनिटाईजेशन कार्य
उज्जैन: कोराना वायरस से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा शहर में घोषित किये गये माइक्रो कनटेंमेंट क्षेत्रो के साथ ही चरक अस्पताल, सिविल अस्पताल, पीटीएस, एवं अन्य अस्पतालो, कोविड शव वाहनो, चक्रतीर्थ, त्रिवेणी मुक्तिधाम, विक्रांत भैरव शमशान घाट, कोराना पाजिटिव पेशेंट के घरो के साथ ही इंदिरा नगर, गंधर्व तालाब,  श्री कृष्ण कालोनी, ईमलीपूरा, उर्दुपुरा, नयापुरा, जान्सापुरा, मुल्लापुरा, गीता काॅलोनी, खजूर वाली मस्जीद, मोहन नगर, पटेल काॅलोनी, दुर्गा काॅलोनी, सूरज नगर, पानदरीबा, छाया नगर, सेठी नगर, अग्रसेन नगर, अल्कापुरी, मंगल भवन, ऋषि नगर, ढांचा भवन, तुलसी नगर, बजरंग नगर, शक्करवासा, पंवासा, केसरबाग, देसाई नगर, लक्ष्मी नगर इत्यादी क्षेत्रो को सेनिटाईज किया गया।
फागिंग कार्य -
मच्छरो के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये निगम द्वारा नियमित रूप से फागिंग कार्य भी करवाया जा रहा है। इसी क्रम में खाराकुआ, माधव नगर हास्पिटल, सिविल हास्पिटल, पुलीस कंट्रोल रूम, सेंट्रल कोतवाली, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचैक के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में फागिंग कार्य करवाया गया।

जरूरतमंद लोगो तक निगम पहंुचा रहा है निरंतर भोजन
उज्जैन: कोराना कफ्र्यू अवधि में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो तक भोजन पहुंचाने का कार्य नगर निगम द्वारा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है। सोमवार को नृसिंह घाट, हरसिद्धी मंदिर चैराह के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य किया गया।