2 मई को बंगाल चुनाव परिणाम आने के पश्चात पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ पर हमले किए गए एवं पार्टी के कार्यालयों एवं कार्यकर्ताओं के घरों पर आगजनी की गई। पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा 10-11 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई एवं 45 से अधिक कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमले किए गए। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी 5 मई को पूरे देश में मण्डल स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला के अनुसार भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के समस्त 21 मण्डलों में मण्डल स्तर पर 5 मई को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । कोविड गाइडलाइन व कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर ना करते हुए किसी कार्यकर्ता के घर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी रखकर किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में प्रत्येक मण्डल में अधिकतम 20 वरिष्ठ पदाधिकारी ही उपस्थित रहेंगे। जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।