देश कोरोना से जूझ रहा है सरकार युद्ध स्तर पर लगी हुई है दानदाता से लगाकर कई लोग मदद के लिये खड़े हो गये है आक्सीजन मशीन से लगाकर, आक्सीजन, इंजेक्शन ,दवा, मुप्त भोजन में कई लोग लग गये किन्तु जो फिल्मी सितारे प्रति फ़िल्म करोड़ो में पारिश्रमिक लेते, बड़े खिलाड़ी अक्षय, सलमान से लेकर सब मदद के नाम पर गायब है ! चुनाव के समय प्रधानमंत्री की रेटिंग बढ़ाने वाले अक्षय और सलमान को सर माथे पर बैठाने वाली इस देश की जनता को दानदाताओं की जरूरत है जिनकी कमाई सोनू सूद से हजार गुना भारी है वो क्या पैसे का अचार डालेंगे! यह समझ से परे है हर बड़ा राजनेता ,सांसद, विधायक, मंत्री, उधोगपति का देश है भारत फिर भी बड़े लोगो का ज़मीर गवा नही कर रहा है तो यकीन माने इनकी आत्मा मर चुकी है ! लोग रेमेडिसिवर से जूझ रहे हैं ? जरूरतमंद तक पहुंच नही पा रहे हैं ? रेमेडिसिवर का हिसाब जनता के सामने सूचना के अधिकार में होना चाहिये कि सरकार के पास कितने आये? कितने कलेक्टर ने जनता के बजाय नेताओं को खुश किया ? सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इसका हिसाब सार्वजनिक हो कि किस जरूरत मन्द को मिला या वी आई पी को ?
आपदा के समय बड़े सितारे मदद से क्यो गायब है !