मंडी क्षेत्रों में नीलामी व्यवस्था और बेहतर करने हेतु नियंत्रण अधिकारी नियुक्त
मंडी क्षेत्रों में नीलामी व्यवस्था और बेहतर करने हेतु नियंत्रण अधिकारी नियुक्त

 

उज्जैन:  लॉक डाउन के दौरान संपूर्ण शहर में पर्याप्त राशन और सब्जी प्रदाय व्यवस्था हेतु नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा निर्धारित घर पहुंच सेवा के सफल संचालन के चलते आयुक्त ने मंडी नीलामी स्थलों की व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आदेश जारी किए।
     शनिवार को जारी आदेश अनुसार सभी मंडी थोक नीलामी स्थलों चिमनगंज मंडी, दौलतगंज, जाल सेवा मक्सी रोड हेतु उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल को नियंत्रणकर्ता नियुक्त किया गया है।
सहायक यंत्री श्री शुभम सोनी को जाल सेवा और श्री मनोज राजवानी को चिमनगंज मंडी और दौलतगंज का दायित्व सौंप कर निर्देशित किया है कि मंडी के इन नीलामी स्थलों पर सोशल डिस्टेंस सहित मास्क, ग्लोब्स इत्यादि अपेक्षित समस्त सुरक्षा उपायों के साथ नीलामी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री गोपाल बोयत को इस कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।


शनिवार को संचालित लोडर वाहन

 

     शनिवार को राशन एवं सब्जी हेतु निर्धारित लोडर वाहन मक्सीरोड़, पाण्ड्याखेडी, शंकरपुरा, पंवासा, केंसारबाग, बैकुण्ठधाम, कोलू खेड़ी, नागझिरी, विक्रम यूनिवर्सिटी कैम्पस, सिंधी काॅलोनी, कोयला फाटक, हीरामिल की चाल, इंदिरानगर, अरविंद नगर, खाराकुआ, क्षीरसागर, नई सड़क इत्यादि क्षेत्रों में विक्रय हेतु पहुंचे जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।

 

जिले के कंटेनमेंट क्षेत्रों में सुविधा के लिए कंट्रोल रूम पर काल करें

 

उज्जैन: जिले में घोषित समस्त कंेनमेंट एरिया के रहवासियों की सुविधा हेतु तथा उन्हें भोजन, पानी, राषन, दवाईया, स्वास्थ्य संबंधी किसी परेषानी की स्थिति में जिला प्रषासन की ओर से एक काॅल सेंटर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में दूरभाष क्रमांक 0734-2520728 पर प्रारंभ किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया के रहवासी दूरभाष क्रमांक 0734-2520728 पर काॅल कर अपनी समस्याओं से प्रषासन को अवगत कराकर निराकरण प्राप्त कर सकते है।
आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने इस सिलसिले में एक आदेश जारी कर कंट्रोल रूम पर कॉल रिसीव कर आगामी कार्यवाही हेतु विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। श्री गर्ग ने कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों से इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।


महापौर ने संक्रमित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

 

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने शनिवार को शहर के विभिन्न संक्रमित क्षेत्रों जानसापुरा, दानी गेट, गांधी नगर, बेगम बाग, अम्बर कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और निगम द्वारा निर्धारित एवं संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    महापौर ने सेवा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से भी चर्चा और उनका हाल चाल पूछते हुए कहा कि आप आम नागरिकों की रक्षा करते हुए खुद की रक्षा की भी चिंता करें। महापौर ने निगम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर निगम शासन के दिशा निर्देशों अनुसार अपने स्तर पर अच्छा काम कर रही है, नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है। हमें विश्वास है कि हम जल्द ही इस आपदा से मुक्ति पाएंगे।
आश्रय स्थलों पर मरीजों का परीक्षण


उज्जैन: नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न रैन बसेरा आश्रय स्थलों पर मनोचिकित्सक डॉक्टर विनीत अग्रवाल जिला चिकित्सालय विभाग द्वारा यात्रियों से चर्चा कर  मनोचिकित्सा इलाज बतलाया गया एवं आवश्यक दवाइयां लिखी गई जो सिविल हॉस्पिटल से प्राप्त हो जाएंगी।

 

पानी टेस्टिंग

 

नगर निगम पीएचई अमले द्वारा शहर के विभिन्न क्षैत्रों डाबरी पीठा, नीम चैक, छोटा सराफा, रामेष्वर गली, जहाज गली, शान्तिनाथ की गली, नुसिंह मंदिर की गली, गजजक्ष्मी मंदिर की गली, बक्षराज धर्मषाला, हनुमान मंदिर, लखेरवाड़ी, गोपाल मंदिर इत्यादि के आस-पास के क्षैत्रों में जाकर सप्लाई की जाने वाले पानी की जांच की, पानी में प्रर्याप्त मात्रा में क्लोरीन पाई गयी और पानी पीने योग्य है।