सिंधु सेना द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के पैकेट वितरित
सिंधु सेना द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के पैकेट वितरित

जरूरतमंदों को दी जा रही है भोजन के पैकेट में कई वैरायटियाँ

उज्जैन/नप्र। सिंधु सेना द्वारा गरीब, जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इन पैकेट की विशेषता यह है कि इसमें अलग-अलग व्यंजनों की कई वैरायटियाँ शामिल की गई हैं।

सिंधु सेना के विनोद मूलानी ने बताया कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट में गुलाब जामुन, बेसन की चक्ती, बूंदी, हलवा, पनीर की सब्जी, उपमा, ब्रेड पकोड़ा, आलू बड़े आदि कई तरह के व्यंजन गरीबों को भोजन के पैकेट में वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्य में उनके साथ किशोर मूलानी, ज्योति गुरनानी, इशानी, गोल्डी, मोनू, तुषार, भुरमेश, जयसिंघानी, अमित खादचंदानी, ग्रीस उत्मानी, जिमी आहूजा, दौलत खेमचंदानी, मुकेश आहूजा, राजेश कृष्णनानी, राहुल चौधरी, जय किमतानी, संजय चौधरी, महक खानचंदानी, सोनम चौधरी, जय पेशवानी, कुणाल माधुरी सोनी, नीरू उस्ताद, रामा उस्ताद, अनिल उस्ताद, नेहरू उस्ताद की टीम दिनरात भोजन निर्माण में लगी है। प्रतिदिन भोजन के २५०० पैकेट गरीबों में वितरित किए जा रहे हैं।