उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रांड होटल पर वार्ड नोडल अधिकारियो का स्टैंडअप मीटिंग के माध्यम से मार्गदर्शन किया जाकर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ वार्डो की पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था का भी ध्यान रखने तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त ने वार्ड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्डो की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए उद्यानों का भी निरीक्षण किया जाए, जहां आवश्यक लगे उद्यानों के रख रखाव एवं मरम्मत के कार्यों को पूर्ण कराया जाए, शहर में लगाए गए लीटर बिन जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है उन्हे वर्कशॉप विभाग के द्वारा दुरूस्थ किया जाए अथवा उनके स्थान पर नये लीटर बिन लगाए जाए।
सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
आयुक्त द्वारा गुदरी चैराहा, रामघाट, जगदीश मंदिर की गली, नलिया बाखल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नलिया बाखल क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी से चर्चा करते हुए पर्याप्त सावधानी, मास्क एवं ग्लब्स पहनकर ही सफाई कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। रामघाट क्षेत्र में घाट पर पूजन एवं कर्मकांड का कर्म करने वाले पंडितो से अपील की गई कि जब आप पूजन कर्म करवाएं उसमें से निकलने वाली निर्माल्य सामग्री का नदी में विसर्जन ना कराते हुए निर्माल्य कुंड विसर्जित किया जाए, यहां सफाई दरोगा को निर्देशित किया कि निर्माल्य कुंड की सफाई रोज करवाई जाए।
पीएचई कंट्रोल रूम का निरीक्षण
आयुक्त द्वारा चामुंडा चैराहा स्थित पीएचई कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जाकर पेयजल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की जानकारी प्राप्त की तथा सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शिकायतों को अनावश्यक लम्बित ना रखा जावे तत्काल शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त श्री मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
उज्जैन: शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार जिला प्रशासन द्वारा व्यवसायीक प्रतिष्ठानों को प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त व्यवस्था के सम्बंध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दुकाने समय सीमा में बंद कराया जाना सुनिचित किया जाए, किसी भी दुकान के बाहर व्यवसायी द्वारा सामान ना जमाया जाए, शहर के मुख्य क्षैत्र फ्रीगंज, गोपाल मंदिर सहित अन्य क्षैत्रों के पोर्च पूर्णतः खाली रहंे यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए।
उक्त प्रदत्त निर्देशों के क्रम मे निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निगम अमले को निर्देशित किया कि वे शहर का भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन व्यवसायियों से करवाया जाना सुनिश्चित करें। फ्रीगंज, गोपाल मंदिर सहित अन्य ऐसे क्षैत्र जहां पोर्च बनाए गए है तथा नगर निगम सीमा क्षैत्र के समस्त 54 वार्ड भेरवगढ़ सहित के समस्त व्यवसायी अपनी दुकान सीमा (शटर तक) के बाहर किसी भी तरह का सामान ना रखे यह सुनिश्चित किया जाए, जिन व्यवसायियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाकर पोर्च अथवा दुकान सीमा के बाहर सामान रखा जा रहा है उनके विरूद्ध नियमानुसार समान जब्ती की कार्यवाही की जाए। साथ ही दुकानों पर सेनेटाईटर, मास्क का उपयोग व कोविड 19 की गाईड लाईन अनुसार ग्राहकों से 1 मीटर की दूरी इत्यादि का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
आयुक्त की व्यवसायियों से अपील
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने नगर निगम सीमा क्षैत्र के समस्त व्यवसायीयों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दुकानों का संचालन करें। अपनी दुकानों का सामान अनावश्यक दुकान सीमा (शटर तक) के बाहर तथा पोर्च पर ना रखे, सेनिटाईजर, मास्क इत्यादि का उपयोग करें। जो व्यवसाई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो निगम द्वारा उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित व्यवसायी की होगी।
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को ग्राण्ड होटल पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि:-
ऽ ग्लोबल अपने कचरा वाहनों का मेंटेनेंस रखते हुए सभी गाड़ियों का संधारण करें। साथ ही कुछ कचरा कलेक्शन वाहनों को रिजर्व में रखा जाए जिससे वार्ड में किसी गाड़ी के खराब होने पर तत्काल रिजर्व वाहन को लगाया जा सके।
ऽ गिला एवं सूखा कचरा 100 प्रतिशत सिग्रीकेशन रूप में ही लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ऽ वार्डो से निकलने वाले कचरे में कमी लाने के उद्देश्य से होम कंपोस्टिंग संख्या में वृद्धि करें। इस हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
ऽ जिस तरह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों का माइक्रो प्लान बनाकर वार्डों में संचालन किया जाता है, उसी तरह शहर के व्यवसाय क्षेत्रों में लगे लीटर बिन की सफाई हेतु माइक्रो प्लान बनाकर कचरा संग्रहण करें।
ऽ सड़कों से निकलने वाले स्वीपिंग वेस्ट में मलबे को शामिल न किया जाए।
ऽ नालियों में कचरा फेंकते पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
ऽ दोनों आई. ई. सी एजेंसियों द्वारा स्वच्छता महुआ ऐप पर आने वाली सफाई व्यवस्था की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री भविष्य खोबरागड़े, श्री संजेश गुप्ता, कंसल्टेंट श्री हिमांशु शुक्ला सहित ग्लोबल वेस्ट, ओम सांई, डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।
उज्जैन: सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को जारी ऑफलाईन डायरियों का लेबर पोर्टल पर आनलाईन एवं नवीनीकरण किया जाना है जिस हेतु नगर निगम उज्जैन के झोन कार्यालयों में दिनांक 01/07/2020 से दिनांक 15/07/2020 तक शिविर आयोजित है। जिसमे नगर पालिका निगम के 54 वार्डों में पूर्व से पंजीकृत श्रमिक अपने ऑफलाईन पंजीयन को ऑनलाईन नवीनीकरण करा सकते है। दिनांक 15/07/2020 उपरात कोई भी ऑफलाईन डायरी नवीनीकरण एवं सहायता के लिए मान्य नही की जायेगी ना ही इन डायरियों पर किसी प्रकार की कोई सहायता देय होगी। दिनांक 15/07/2020 के बाद समस्त ऑफलाईन डायरिया निरस्त होकर समाप्त हो जायेगी। यह शिविर केवल म.प्र. भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत में पंजीकृत श्रमिकों के लिए है जिनके पास पूर्व से ऑफलाईन डायरिया है। श्रमिक अपने साथ ऑफलाईन डायरी की मूल प्रति, स्वप्रमाण घोषणा पत्र स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, समग्र आई डी. बैंक खाते की कॉपी, दो फोटो, श्रमिक के रूप में विगत वर्ष में 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण सहित संबंधित झोन कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी श्रमिक डायरी का ऑनलाइन नवीनीकरण करा सकते हैं।