ऑनलाइन फेंसी ड्रेस व डांस स्पर्धा आयोजित
उज्जैन। कोरोना संकट के दौरान भी शहर में विभिन्न गतिविधियाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जारी है। ओम अनिका सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा ११ अगस्त को ऑनलाइन फेंसी ड्रेस व डांस स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें कई बच्चों ने भाग लिया। स्पर्धा नि:शुल्क आयोजित की गई। स्पर्धा में अधिकतर बच्चों ने बांका कन्हैया, नंदलाला, मेरा कृष्ण सुपरस्टार ऐसे कई गीतों में फेंसी ड्रेस व डांस का प्रदर्शन किया। यह जानकारी संस्थान की अध्यक्ष कशिश सीतलानी ने दी।