जन शिक्षण संस्थान में पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमा का निर्माण

जन शिक्षण संस्थान में पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमा का निर्माण
उज्जैन। जन शिक्षण संस्थान द्वारा गायत्री परिवार के साथ मिलकर संस्थान परिसर में पर्यावरण अनुकूल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के गणेश जी का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर गायत्री परिवार से मूर्ति निर्माण हेतु नीति टंडन एवं आशु नागर के साथ संस्थान के हितग्राहियों को मार्गदर्शन देते हुये मिट्टी के गणेश जी का निर्माण किया जा रहा है। गणेश जी की मूर्ति में अशोक के पेड़ का बीज भी डाला जा रहा है ताकि हर घर में एक वृक्ष भी लगाया जा सकें। निर्मित गणेश जी की बिक्री बालाजी अपार्टमेन्ट वेद नगर गार्डन के सामने की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति वहाँ से खरीद सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती अनिता सक्सेना, पंवार मेडम, दिलीप सिंह चावड़ा, कुलदीप सिंह देवड़ा, वीणा वादिनी, सुनील कछोटीया, नाथूलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।